main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

आमजनमानस को बेटी बचाने के प्रति जागरूक किया जाये: जिलाधिकारी

हरदोई। कलेक्टेऊट सभागार में आहूत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाई योजना के अन्तर्गत गठित जिला टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने इस योजना के तहत पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील सिंह को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत एवं आईसीडीएस आदि विभाग के सहयोग से जनपद के गांव-गांव तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सफल क्रियावन्यन हेतु उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कराये तथा व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के प्रति जागरूक कराये और योजना के अन्तर्गत किये गये कार्यक्रमों का इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट के तहत व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी करायें। उन्होने कहा कि समाज में महिलाओं के खिलाफ बलात्कार, निरक्षरता, लिंग भेद, कन्या भ्रूण हत्या तथा दहेज हत्या जैसी कुप्रथाओं के बारे में बताये तथा आमजनमानस को बेटी बचाने के प्रति जागरूक किया जाये और स्लोन आदि कार्यक्रम ऑनलाइन करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त कार्यालयों से जारी होने वाले प्रपत्रों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लोगो एवं स्लोगन लिखाये जाये। उन्होने जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि बेटी बगीचा आदि कार्यक्रम पूर्व की भांति आयोजित कराये तथा प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को बेटियों को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई एवं शादी के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा दिये जाने अनुदान आदि के बारे में भी जागरूक करायें। बैठक में डा0 मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण साहिबा खातून, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, सीओ आदि उपस्थित रहें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button