थाना घिरोर पुलिस द्वारा चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान
मैनपुरी,प्राप्त जानकारी के अनुसार घिरोर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में थाना क्षेत्र में साइबर अभियान चलाया गयाजिसमें थाना प्रभारी, हल्का प्रभारी कस्बा, कंप्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार, महिला कांस्टेबल रश्मि सिंह द्वारा स्कूल एस एस डी अकैडमी घिरोर ,जय सिंह इंटर कॉलेज घिरोर, यंग स्कॉलर जूनियर हाई स्कूल कस्बा घिरोर, पेट्रोल पंप कल होर आदि ग्रामों में जाकर साइबर क्राइम से संबंधित जागरूक किया तथा भविष्य के प्रति आगाह किया की किसी भी लोभ लालच में ना आए तथा किसी लेडीस या जेंट्स की मीठी मीठी बातों में ना आएं कोई आपसे कितना भी आपको प्रलोभन दे कृपया बुद्धिमता से काम ले और अपने धन को बचाएं आज विषय पर सभी ने अपने अपने विस्तृत रूप से विचार व्यक्त किए जिससे शिक्षक स्टाफ छात्रों ने रुचि पूर्वक सुना और स्वीकार किया थाना घिरोर पुलिस ने बताया भविष्य में भी घिरोर पुलिस इसी तरह से युवाओं महिलाओं छात्र-छात्राओं आदि को पथ प्रदर्शक बनकर कार्य करती रहेगी|