अपराध
बाइक सवार उचक्कों ने थैले से उडाये पैतीस हजार रुपये
किशनी,लालू पुत्र मंगलीप्रसाद निवासी कृपालपुर ने तहरीर देकर बताया कि वह कस्बे के एक दुकानदार का हिसाब करने थैले में पैंतीस हजार रूपये लेकर घर से दुकान पर आया था। वह हिसाब किताब करने में ब्यस्त होगया और पैसों बाला थैला काउन्टर पर रख दिया था।
सौफ्टवेयर टैक्नीशियन का जाॅब दिलाने के नाम पर ठगे छिआलीस हजार
इसीबीच उसके थैले से पैंतीस हजार रूपये गायब होगये। जैसे ही उसने थैला चैक किया बाइक पर सवार होकर दो युवक तेजी से भाग गये। उनको शक है कि वही लोग उनके पैसे लेकर भागे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करदी है।