प्रमुख ख़बरें
सीसी रोड के निर्माण की शिकायत पर प्रधान पर पिटाई का आरोप,प्रधान ने मारपीट की घटना से किया इनकार
किशनी,उमेशचन्द्र पाण्डेय पुत्र नरेश चन्द्र निवासी कुरसण्डा ने तहरीर दी कि उनके गांव में प्रधान द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने निमार्ण में धांधली की शिकायत सीडीओ से की।
इसी से रंजिश मानकर बुधवार की सुबह रास्ते से जाते समय प्रधान श्रीकान्त शाक्य पुत्र भजनलाल तथा उनके सहयोगी अरबिन्द पुत्र लल्लू,ज्ञानसिंह पुत्र लालमन,भजनलाल पुत्र परसादीलाल,गौतम पुत्र राकेश,मानसिंह पुत्र लल्लू,अशोकपाण्डेय पुत्र सतीश,राजन मिश्रा पुत्र रामशंकर,अंशुल पुत्र नेत्रपाल तथा छह अज्ञात लोगों ने गालियां देते हुये लात घूसों और डण्डों से उनकी मारपीट की। उनका मोवाइल छींन लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।