main slide

प्रेम और सौहार्द से मनाएं होली का त्यौहार-एसडीएम,किशनी थाने पर शांति कमेटी की बैठक आयोजित

 

किशनी,आगामी होली के त्यौहार को शांति व सादगी से मनाने की अपील को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित लोगों से सौहार्दपूर्ण और प्रेम से होली का त्यौहार को मनाने की अपील की गयी।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव हुए सम्मानित !

बैठक में एसडीएम राम नारायण ने मुख्य रूप से भाग लेकर कहाकि आगामी बुधवार को होली के त्यौहार को सभी मेल मिलाप और मिलजुल कर मनाए होली रंगों का त्योहार है।थाना क्षेत्र में 254 जगहों पर होली जलाई जाती है किसी भी जगह पर नई होली रखने की परम्परा नहीं पड़ने दी जाएगी।होली के त्यौहार पर अगर क्षेत्र में किसी व्यक्ति द्वारा अराजकता या अफवाह फैलाने की कोशिश की गई तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।।सब लोग मिल जुलकर होली का त्योहार मनाएं।बैठक में मौजूद कई प्रधानों ने होली पर समस्याओं की बात बताई जिस पर एसडीएम ने मामलों को गंभीरता से निपटाने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए।बैठक में क्षेत्रीय प्रधान,सभ्रांत नागरिक व नगर के व्यापारियों ने भाग लिया।बैठक में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,रमाशंकर तिवारी,विद्याराम मुनीम,प्रधान रमेशचन्द्र यादव,सहदेव चौहान,प्रमोद शाक्य,रामवीर शाक्य,नौरतन सिंह,राजा दुबे,सुखवीर यादव,संजीव यादव,सोनू गुप्ता,धारा सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button