कायाकल्प टीम द्वारा शामली के राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण !

शामली- सहारनपुर की कायाकल्प टीम द्वारा शामली के राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाई गई कमियों को दुरूस्त किए जाने के निर्देश दिए गए है। इससे पूर्व चिकित्सा अधीक्षक द्वारा कूडेदानों की सफाई न किए जाने पर संबंधित कर्मचारी को हिदायत भी दी गई। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की कायाकल्प दो सदस्य टीम डा. नवदीप बेदी के नेतृत्व शामली के राजकीय चिकित्सालय पहुंची, जहां पर टीम में शामिल डा. अनुज कुमार द्वारा ओटी, जच्चा बच्चा केन्द्र, लैब व आयुष्मान कार्ड रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ओटी में कुछ कमियां पाये जाने पर दुरूस्त किए जाने के निर्देश दिए गए।
टीम द्वारा चिकित्सकों द्वारा समय पर अपने कमरे में बैठकर समय से उपचार दिया जा रहा है या नही उसकी भी जांच की गई। टीम द्वारा चिकित्सालय की साफ सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया। मरीजों से समय से मिल रही दवाईयांे के बारे में विवरण भी लिया गया। टीम के आने से पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डा. रामनिवास द्वारा अस्पताल के गेट पर कूडेदानों की साफ सफाई समय से न किए जाने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित कर्मचारी को हिदायत दी गई।