प्रशासन पर भारी किशनी नगर के व्यापारी,जाम के बन रहे हालात,अतिक्रमण कर घेरी सड़कें,सिकुड़ता जा रहा बाजार

किशनी,नगर में अस्थाई अतिक्रमण के कारण हालत बिगड़ते जा रहे हैं।अतिक्रमणकारियों के कारण नगर के बाजार सिकुड़ते जा रहे हैं।प्रशासन और नगर पंचायत की उदासीनता से बाजारों में जाम के हालात बनने लगे हैं।
राशन की दुकान पर जब गोविंदा (Govinda)की हुई बेइज्जती
किशनी नगर के प्राइवेट बस स्टैंड पर दुकानदारों ने दुकानों के सामान को सड़क पर रख लिया है।हालात ये है कि दुकान के आगे बनी नाली सामान के रखने के कारण गायब हो चुकी है।दुकान से सड़क तक लगभग 10 फीट का फुटपाथ भी नहीं बच सका अब दुकानदारों ने सड़क पर सामान रखना शुरू कर दिया है।दुकानदारों की दबंगई से जाम के कारण लोगों ने रोडवेज बस स्टैंड के अंदर से निकलना शुरू कर दिया है।पिछले वर्ष 23 मई को तत्कालीन एसडीएम जयप्रकाश ने प्रशासन और नगर पंचायत के साथ सख्ती के साथ संयुक्त अतिक्रमण अभियान चलाकर रास्ता साफ कराया था पर थोड़े दिन बाद हालात वैसे ही हो गए।नगर पंचायत द्वारा इस तरफ ध्यान न दिए जाने के कारण दुकानों का सामान आधी सड़क घेर चुका है।दो माह पूर्व चार जनवरी को तत्कालीन एसपी कमलेश दीक्षित ने नगर के बाजारों में गश्त के दौरान अतिक्रमण पर कड़ी नाराजगी जताई थी।उन्होंने थानाध्यक्ष अनिल कुमार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाकर रोड को जाम मुक्त करवाने के निर्देश दिए थे।व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने बताया कि दुकानदारों को संयमित होकर दुकानों को लगाना चाहिये।नगर की सड़कों को घेरने वालों का साथ व्यापार मण्डल नहीं देगा।व्यापारियों को नियमों का पालन करना चाहिए।ईओ अभय रंजन का कहना है कि जो दुकानदार अतिक्रमण किये हैं वो स्वेच्छा से हटा लें।अभी एक सप्ताह बाद होली का त्यौहार है उसके बाद सख्ती से अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।एसडीएम राम नारायण ने बताया कि सड़कों पर सामान रखने वाले दुकानदार नियमों का पालन करें।ऐसे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर होली के त्यौहार के बाद कार्रवाई की जाएगी।