दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court )ने मंजूर की डेरा सच्चा सौदा की याचिका

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने बरगाड़ी बेअदबी मामले की सुनवाई पंजाब के बाहर करने का आदेश दिया है. दरअसल डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने साल 2015 के इस बेअदबी मामले से जुड़े केसों की सुनवाई पंजाब से बाहर कराने की याचिका दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर ली है.
दरअसल बेअदबी केस के आरोपी महिंदर पाल बिट्टू और प्रदीप कटारिया की हत्या के बाद आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. इस मामले के दूसरे आरोपी शक्ति सिंह व अन्य ने अपनी जान को खतरे की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी.

सुप्रीम कोर्ट में इन याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि इन मामले में चार्जशीटेड आरोपी प्रदीप सिंह कटारिया की 10 नवंबर 2022 को कोटकपूरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं एक अन्य डेरा अनुयायी महिंदरपाल बिट्टू की भी कुछ समय पहले नाभा जेल में हत्या कर दी गई. वहीं अन्य आरोपियों ने भी जान से मारने की धमकियां मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी.

ऐसे में इस मामले के दूसरे आरोपी शक्ति सिंह व अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में पंजाब के भीतर अपनी जान को खतरा बताया था और इस कारण इन मामलों की सुनवाई पंजाब से बाहर किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने की अपील की थी.

उनकी इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अनुराधा बोस और जस्टिस सुधांशु धुलिया की बेंच ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की थी, जिसके बाद उन्होंने इन मामलों की सुनवाई राज्य के बाहर ट्रांसफर करने आदेश दिया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button