त्रिपुरा(Tripura-)-नगालैंड में भाजपाजानें एग्जिट पोल का अनुमान
नई दिल्ली. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल सोमवार को सामने आये. इन एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा (Tripura-) में भारतीय जनता पार्टी आसान सी जीत दर्ज करती दिख रही है. वहीं नगालैंड में भी भाजपा के गठबंधन की सरकार बनाने का अनुमान है, तो दूसरी तरफ मेघालय में कॉनराड संगमा की पार्टी एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है.
त्रिपुरा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल्स में भाजपा को 35 सीटें मिलती दिख रही हैं. बता दें कि 60 सीटों वाली विधानसभा में 31 के बहुमत के निशान से थोड़ा ऊपर है. वहीं 30 सालों से ज्यादा त्रिपुरा में शासन करने वाले लेफ्ट को सिर्फ 12 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस को इन चुनावों में एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है. टिपरा मोथा, ग्रेटर टिपरालैंड की मुख्य मांग के साथ तत्कालीन शाही प्रद्योत किशोर देबबर्मा द्वारा बनाई गई नई पार्टी को 12 सीटें मिलने की संभावना है.
त्रिपुरा में भाजपा को प्रचंड बहुमत
बीजेपी त्रिपुरा में 36 से 45 सीटों पर जीत दर्ज सकती है. वहीं जी न्यूज-मैट्रिज के मुताबिक भाजपा को 29-36 सीटें ही मिलेंगी, और वाम मोर्चे को इसमें 13-21 सीटें मिलती दिख रही हैं. मैट्रिज के मुताबिक बीजेपी-एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) गठबंधन नगालैंड की 60 सीटों में से 35-43 सीटें जीते सकता है.
एग्जिट पोल के मुताबिक नगालैंड बन सकती है गठबंधन सरकार.
वहीं मैट्रिज के मुताबिक मेघालय में, कॉनराड संगमा की एनपीपी के 21-26 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना है. 2018 में राज्य में केवल दो सीटें जीतने वाली भाजपा 6-11 सीटों के साथ अपनी संख्या का विस्तार करेगी. जबकि मेघालय के चुनावी मैदान में पहली बार उतरी तृणमूल कांग्रेस 8-13 सीटों के साथ अपना खाता खोलेगी
जन की बात में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी
मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए जन की बात एग्जिट पोल के नतीजों ने एनपीपी के लिए 11-16 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है, वहीं कांग्रेस को 6-11 सीटें, बीजेपी को 3-7 सीटें और अन्य को 5-12 सीटें मिलने का अनुमान है.
जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 29-40 सीटें, सीपीआई (एम)-कांग्रेस गठबंधन को 9-16 सीटें और टिपरा मोथा को 10-14 सीटें मिल सकती हैं.
नागालैंड के लिए जन की बात के सर्वे के अनुसार, एनडीपीपी-बीजेपी को 35-45 सीटें मिलने का अनुमान है, इसके बाद नगा पीपुल्स फ्रंट को 6-10 सीटें और अन्य को 9-15 सीटें मिलेंगी. नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी 40:20 सीटों के बंटवारे के हिसाब से चुनाव लड़ रहे हैं.