बंगाल में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला !

TMC समर्थकों पर आरोप पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) पर पथराव की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केंद्रीय गृह एवं युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर उस समय हमला किया जब वह कूचबिहार के दिनहाटा इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे.’
खबर के मुताबिक, ‘निशीथ प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनकी कार पर हमला किया. टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर मंत्री को ले जा रही कार पर पथराव किया, जिससे कार का आगे का शीशा भी टूट गया. इसके अलावा मंत्री को काले झंडे भी दिखाए गए.
प्रमाणिक ने पुलिस पर भी कुछ नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘पुलिस वहां केवल दर्शक के रूप में काम कर रही थी और अपराधियों को बचा रही है. राज्य के लोग देख रहे हैं कि टीएमसी समर्थकों द्वारा यहां क्या किया जा रहा है. प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि TMC गुंडों को पनाह दे रही है.
भाजपा पश्चिम बंगाल के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘अगर किसी केंद्रीय मंत्री की कार पर इस तरह से हमला किया जाता है, तो राज्य में आम लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचें.’
भट्टाचार्य ने कहा कि राज्यपाल को राज्य में अनुच्छेद 355 लागू करने के लिए कदम उठाने चाहिए. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता जयप्रकाश मजूमदार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी जैसे BJP नेता भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल में शांति भंग करने के लिए उकसा रहे हैं.