घरेलू बंटवारे को लेकर युवक के साथ गाली गलौज करते हुए की मारपीट
बिछवां,थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक को घरेलू बंटवारे को लेकर बीते दो दिन पहले भाई ने परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत,अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
थाना क्षेत्र के गांव इमायतपुर निवासी महावीर पुत्र खरगजीत ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वीते दो दिन पहले वह अपने घर के बाहर बैठा था तभी घरेलू बंटवारे को लेकर मेरा भाई व अन्य लोग आ गए और गाली गलौज करने लगे जव गाली गलौज का बिरोध किया तो भाई ओंमशरन पुत्र खरगजीत, विमला पत्नी ओंमशरन व दामाद राजवीर सिंह पुत्र सोनपाल निवासी मालपुरा थाना वसरेहर इटावा, हाल निवासी इमायतपुर व पिंकी पुत्री ओंमशरन ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।