main slide

खेलते समय मिट्टी की ढांय से दबे दो बच्चे,9 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत ,नायब तहसीलदार ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

 

 

किशनी,थाना क्षेत्र के समान में मिट्टी की ढांय के पास खेलते समय उसमें दबकर 9 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी।किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

प्र. जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतगर्त एक दिवसीय अभिमुखीकरण कायर्शाला को किया सम्बोधित

शुक्रवार दोपहर 12 बजे समान के राजेन्द्र कश्यप का नौ वर्षीय पुत्र गौतम कश्यप घर के पास मिट्टी के ढांय पर खेल रहा था।उसी समय अचानक मिट्टी की ढांय धंस गयी जिसमें गौतम व उसके साथ खेल रही 5 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री रतन कश्यप दब गई।लक्ष्मी किसी तरह ढांय से निकल गयी और उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया।मौके पर कई ग्रामीण पहुंच गए उन्होंने मिट्टी हटाकर उसमें दबे गौतम को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।परिजन बच्चे को सीएचसी लेकर आये जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अजय भदौरिया ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।बच्चे की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मृतक गौतम अपने पांच भाइयों में चौथे नम्बर पर था।एसडीएम राम नारायण ने नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र यादव,लेखपाल स्वदेश कुमार को मौके पर भेजकर पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति पता करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने की बात कही।

 

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button