प्रमुख ख़बरें

प्र. जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतगर्त एक दिवसीय अभिमुखीकरण कायर्शाला को किया सम्बोधित

 

मैनपुरी – प्र. जिलाधिकारी विनोद कुमार ने वाटर शेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतगर्त कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक दिवसीय अभिमुखीकरण कायर्शाला को सम्बोधित करते हुये कहा की इस योजना का मुख्य उद्देश्य चयनित वाटर शेड ग्रामों में किसानों की उपज बढ़ाना, भूमि संरक्षण से सम्बधिंत जलागम सिद्धांत के आधार पर कन्टर बण्डिंग, पेरीफेरल बण्डिंग कर खेत का पानी खेत में एवं गांव का पानी गांव में रोकना है। उन्होने कहा कि प्रारंभिक कार्य- कलाप ई.पी.ए. के अंतगर्त जल संरक्षण संबंधी कार्य सोख-पिट, रिचार्ज पिट का निमार्ण, तालाबों में पशुओं को स्वच्छ पानी पीने के लिए रपटा, घाट का निमार्ण, वॉल पेंटिंग, सामुदायिक परि-संपत्तियों का जीणार्द्धार आदि कायर् लिये गये हैं, कायर्शाला में स्वयं सहायता समूह एवं वाटर शेड कमेटी का गठन तथा एफ.पी.ओ. आदि भी बनाये जायेंगे।

थाना घिरोर पुलिस ने पास्को एक्ट से सबंधितएक मुलजिम किया गिरफ्तार

बैठक में उप कृषि निदेशक डी.बी. सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी विजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र प्र. डॉ. सुशील कुमार, इंजी. भूपेन्द्र सिंह चैहान एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button