main slideउत्तर प्रदेश

पुलिस अफसरों को फोन कर धमकाने और अपशब्द बोलने वाला गिरफ्तार

सोनभद्र जिले में हरियाणा के मुख्यमंत्री का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के बाद अब एसपी, सीओ और थानेदार के नंबर पर फोन कर धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फोन कर धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सोनभद्र के एसपी, सीओ और घोरावल एसओ के सीयूजी नंबर पर फोन कर धमकाने व अपशब्द बोलने वाले युवक को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। वह मिर्जापुर का रहने वाला है। पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसका कोर्ट के लिए चालान कर दिया गया। पकड़े जाने के बाद भी वह रार्बट्सगंज कोतवाली के समीप अभद्रता करता रहा। पुलिस के सामने आरोपी की उदंडता देख लोग हैरान रह गए।

बुधवार की देर शाम अलग-अलग समय में एक मोबाइल नंबर से एसपी, घोरावल सीओ और प्रभारी निरीक्षक घोरावल के सीयूजी नंबर पर फोन आया। एसपी का फोन उस वक्त पीआरओ विश्वनाथ प्रताप सिंह के पास था। आरोप है कि कॉल करने वाले युवक ने करमा थाना से जुड़े एक मामले का जिक्र करते हुए धमकी देने के साथ ही पुलिस को अपशब्द भी बोले।

प्रभारी निरीक्षक घोरावल और एसपी के पीआरओ ने कराया था मुकदमा

अभी पुलिस इस नंबर से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी हुई थी कि शाहगंज में मौजूद प्रभारी निरीक्षक घोरावल के सीयूजी पर फोन आया। प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने कॉल रिसीव किया तो उन्हें धमकी दी गई। उन्होंने कुछ कहना चाहा तो उन्हें अपशब्द भी कहे गए। सीओ संजीव कटियार को भी फोन कर धमकाया। प्रभारी निरीक्षक घोरावल की तरफ से घोरावल थाने में और एसपी के पीआरओ की तरफ से राबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।

तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने सर्विलांस से नंबर ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चुर्क चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि सीयूजी नंबरों पर कॉल कर धमकी देने वाला आरोपी संदेश मौर्य निवासी मुहम्मदपुर कोतवाली चुनार जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को सदर कोतवाली के समीप पहुंच कर उदंडता करने लगा। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मान रहा था। शांतिभंग में उसका चालान कर दिया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button