राज्य

पाक को आईना दिखाने वाले जावेद अख्तर से खुश उद्धव सेनाUddhav

मुंबई. शिवसेना Uddhav ने मुखपत्र सामना के जरिए जावेद अख्तर की तारीफ करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने लिखा कि जो अंधभक्त नही कर पाए, वो जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में घुसकर कर दिखाया, वो सच्चे देशभक्त हैं. साथ ही यह भी लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवाद और देशद्रोह की परिभाषा अलग है. जो बीजेपी की पालकी नहीं उठाते और जो उनका गुलाम बनने को तैयार नहीं हैं, वे सभी उनकी नजर में देशद्रोही हैं, जो मोदी भक्त नहीं है, वह देश का नहीं, ऐसी भाजपा की सीधी-सीधी राय है.’

शिवसेना ने सामना में लिखा, ‘मोदी और उनकी तानाशाही पर हंटर चलाने वाला यदि कोई मुसलमान हो तो पूछना ही मत, लेकिन ऐसे ही एक मुस्लिम धर्म के लेखक-कवि ने जो मोदी और उनके अंधभक्त नहीं कर पाए, उसे पाकिस्तान में घुसकर कर दिखाया. दिल्ली और मुंबई में बैठकर पाकिस्तान को दम देना आसान है. चुनाव के मौके पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करके ‘घुसकर मारेंगे’, की गर्जना होती रहती है, लेकिन दुश्मन की मांद में घुसकर, ‘आप ही हमारे देश के शत्रु हो. सहन कैसे करेंगे? ऐसा मुंह पर बोलने वाला ही सच्चा देशभक्त होता है.’

इसके अलावा लिखा, ‘अख्तर ने देशभक्ति और हिम्मत की एक ‘मिसाल’ देश के सामने रखी है. हमें छोड़कर और सब देशद्रोही की इस जहरीली प्रवृत्ति पर जावेद ने तमाचा जड़ दिया है. चुनाव जीतने के लिए हिंदू-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान का बखेड़ा खड़ा करना. गोरक्षा के नाम पर बेकसूर मुस्लिम युवकों को जलाना, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के खुद के नेता, मंत्री ‘हम गोमांस खाते हैं,’ ऐसा खुलेआम बोलते रहते हैं. उन पर आंखें घुमाने की हिम्मत नहीं है.’

साथ ही यह भी लिखा, ‘पीएम मोदी केवल पाकिस्तान को दम देते हैं और चीन का नाम लेने से डरते हैं, यह वास्तविकता है. कुछ चीनी ‘ऐप्स’ आदि पर बैन लगा देने भर तक मोदी सरकार की चीन के खिलाफ ‘हिम्मत’ खत्म हो जाती है. ये लोग पाकिस्तान और भारत के आम मुसलमानों के खिलाफ एक उग्र माहौल बनाते हैं. क्योंकि यह आसान है और इस पर वे अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक सकते हैं. ऐसी राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों को जावेद अख्तर ने सीधे लाहौर में जाकर झटका दिया.’

 

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, ‘आज हमारे देश में सिर्फ मुसलमानों से ही देशभक्ति का सर्टिफिकेट मांगा जाता है. संघ परिवार से, भाजपा से कोई पाकिस्तान जाकर जावेद अख्तर की तरह चढ़ाई करने की हिम्मत दिखाए. फ्री के बुलबुले यहां बैठकर न फोड़े. जावेद अख्तर ने दिखा दिया कि 56 इंच का सीना क्या होता है.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button