बडी खबरें
दबंग ने कर लिया गरीब की जमीन पर अवैध कब्जा
किशनी,थाना क्षेत्र के गांव पदमपुर निवासी सुखवीर व बलवीर पुत्रगण लज्जाराम यादव ने तहरीर दी कि गांव में उनकी जमीन थी जिसपर उनका बीस वर्षों से कब्जा था तथा उन्होंने वहां पर निहास भी भरली थी तथा बीस ट्राॅली मिट्टी भी डलबाई थी।
एक और बड़ा झटका खाएंगे उद्धव (Uddhav)शिंदे गुट कर रहा बड़ी तैयारी
पर जब वह घर से बाहर गये तो उनकी जमीन पर उनके गांव के कई दबंगों ने अबैध कब्जा कर लिया। जब उन्होंने मना किया तो नामजदों ने लाठी लेकर उनको दौडा लिया और जान से मारने की धमकी दी।