शराब के नशे में ट्रक चालक ने तोडे तीन खम्भे,अवर अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
किशनी,अवर अभियन्ता के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र लेखराजपुर ओमप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि गांव रम्पुरा महिगवां निवासी राहुल पुत्र मित्रपाल के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिये उसने 15 फरवरी को एक ट्रक चम्बल की बालू मंगबाई थी।
शराब के नशे में घर के अन्दर घुसकर की मारपीट,मुकदमा दर्ज
ट्रक जब बालू खली कर बापस गया तो उसने गांव बदनपुर के पास सडक के किनारे खडे 11 केवी लाइन के तीन खम्बों को तोड दिया और चला गया। उसी दौरान अपने खेत में काम कर रहे। एवरन सिंह पुत्र जगन्नाथ ने खम्बों को तोडते देखा है। आरोप है कि उक्त ट्रक पर राहुल भी बैठा था क्योंकि राहुल ने चालक को शराब पिला रखी थी। अशिक्षित होने के कारण वह ट्रक का नम्बर नहीं ले पाये। सूचना पर लाइनमैन महिपाल तथा अवर अभियंता ओमप्रकाश जब मौके पर पहुंचे तो उनको खम्बे टूटे मिले। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करली है।