राज्य

महिलाएं साइबर अपराधियों के खिलाफ करें रिपोर्ट, पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महिला और साइबर सुरक्षा विषय पर हुई चर्चा

जौनपुर,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में बुधवार को महिला और साइबर सुरक्षा विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन जनसंचार विभाग एवं साइबर क्लब के द्वारा इनक्यूबेशन सेंटर में किया गया। बतौर मुख्य वक्ता मीडिया इंडिया समूह की संपादकीय निदेशक वर्षा सिंह ने कहा कि महिलाओं को साइबर की दुनिया में सचेत होकर रहना है. महिलाओं के लिए यह बहुत ही संवेदनशील विषय है. साइबर अपराधियों के निशाने पर महिलाएं हमेशा से रही है. महिलाएं साइबर अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट करें तभी उनके हौसले पस्त होंगे.

अखंड भारत युवा परिषद की बैठक का आयोजन ,युवाओं की समस्याओ पर चर्चा, पोर्न वेबसाइट बंद कराने की मांग

जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.मनोज मिश्र ने कहा कि आज साइबर अपराध से हम सभी परेशान हैं । दिन-प्रतिदिन साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है हमें जरूरत है कि हम जागरूक हो. साइबर क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने विषय प्रवर्तन किया. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि महिलाएं बिना संकोच साइबर अपराध की सूचना नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज करें. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के वीमेन हेल्पलाइन की सहायता लें.

महिला अध्ययन की प्रभारी डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं के प्रति साइबर अपराध में वृद्धि हुई. सरकार के प्रयासों से साइबर अपराधी पकड़े भी जा रहे है. संचालन डॉ. दिग्विजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अवध बिहारी सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो अविनाश पाथर्डीकर,डॉ सुनील कुमार, डॉ अलोक गुप्ता, डॉ गिरिधर मिश्र,डॉ चंदन सिंह, डॉ पुनीत धवन, डॉ श्याम कन्हैया सिंह, डॉ धीरेन्द्र चौधरी, डॉ विनय वर्मा, डाली सिंह, झांसी मिश्रा अन्य उपस्थित रहें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button