main slide

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव में जन समस्याऐं सुनी

मैनपुरी, प्र. जिलाधिकारी विनोद कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव में जन समस्याऐं सुनते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होने से पूवर् सभी अधिकारी अपने स्तर से पूर्व में आयोजित समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करें, यदि कोई शिकायती पत्र अनिस्तारित हो तो तत्काल निराकरण कराएं। अधीनस्थों से निस्तारण आख्या उपलब्ध होने के बाद जिला स्तरीय अधिकारी शिकायतकर्ता के मोबाइल पर बात कर निस्तारण की गुणवत्ता की जानकारी करें। शिकायतकतार् के संतुष्ट होने के उपरांत ही निस्तारण आख्या भेजी जाए, किसी के द्वारा मौके पर जाए बिना निस्तारण आख्या भेजी तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कायर्वाही होगी। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मान कर करें, शिकायतों के निस्तारण में खानापूर्ति न की जाए बल्कि निस्तारण की पारदशिर्ता, गुणवत्ता, समयबद्वता का पूरा ध्यान रखा जाए।

तृतीय विशाल श्री श्याम फागुन महोत्सव का आयोजन 22 फरवरी से 4 मार्च तक,11 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में बाहर के कलाकार करेंगे बाबा का गुणगान

श्री कुमार ने पूर्व में आयोजित समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता रेंडम तौर पर 03 शिकायतकतार्ओं से दूरभाष पर बात कराकर परखी, रूहेला अघार नि. सुनील कुमार से वार्ता करने पर शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके द्वारा पैमाईश की शिकायत की गयी थी। भूमि की पैमाईश की जा चुकी है, शिकायतकर्ता कृत कायर्वाही से सन्तुष्ट था, भनऊ औरन्ध नि. जबर सिंह से बार्ता करने पर पाया कि उसके द्वारा अबैध कब्जे की शिकायत की गयी थी लेकिन अभी तक की कायर्वाही से वह सन्तुष्ट नहीं है। तीसरे शिकायकर्ता ऋतुराज कश्यप नि. आलीपुर खेड़ा ने बताया कि उसके द्वारा की गयी शिकायत पर अभी तक कोई कायर्वाही नहीं की गयी है। इस पर असंन्तोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निदेर्शित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरख निराकरण किया जाये, निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता से अवश्य बात की जाये। उन्होंने रेंण्डम तौर पर किये गये सत्यापन में शिकातयकर्ता सन्तुष्ट नहीं मिले जिसके फलस्वरूप पूर्व में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों में रैण्डम तौर पर 30 शिकायती प्राथर्ना पत्रों को चिन्हित कर 06 अधिकारियों को मौके पर भेज कर निस्तारण की गुणवत्ता की हकीकत देखने हेतु मौके पर भेजा। मौके पर भेजे गये जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत  परियोजना अधिकारी डूडा एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी को 05-05 शिकायती पत्र उपलब्ध कराकर शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर निस्तारण की गुणवत्ता के सम्बन्ध में रिपोटर् प्रस्तुत करने हेतु निदेर्शित किया।
आज आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव के दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए 22 फरियादियों ने अपने शिकायती प्राथर्ना पत्र प्र. जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए, जिसमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादी को राहत प्रदान की। भैसरोली नि. मलखान सिंह, रोहित, राधेश्याम, दीपू, धमर्वीर आदि ने सरकारी भूमि पर किये जा रहे अनाधिकृत अतिक्रमण को रोके जाने, मायाचन्दपुर नि. हेतराम ने गाटा सं. 384 की पैमाईश कराये जाने, मेरापुर गुजराती नि. बाल किशन ने गाटा सं. 586 खाद के गड्डे हेतु रिजवर् भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण  को रोकने, पदमपुर नि. अनुज शर्मा ने गांव की नाली का पानी खेत में जाने से फसल को हो रहे नुकसान, साई बाबा जन कल्याण सेवा समिति रतनपुर बरा के अध्यक्ष ज्ञानचन्द ने सावर्जनिक श्मशान घाट हेतु भूमि आरक्षित कराये जाने की मांग अपने प्राथर्ना पत्रों के माध्यम से की, जिसे संबंधित को पृष्ठांकित कर निधार्रित समय सीमा में निस्तारण के लिए उपलब्ध कराया।
समाधान दिवस के अवसर पर प्र. जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ने कृषि विभाग की निःशुल्क बीज योजना के तहत कृषक राप्रकाश, अन्जू कुमारी, गीता देवी, दिनेश कुमार, वेदराम सिंह, धमेर्द्र सिंह, रमेशचन्द्र, सेवकराम को मूंगफली बीज प्रजाति जी.जे.जी-32, 20 कि.लो की मिनीकिट वितरित कीं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार,  उप जिलाधिकारी अंजली सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, उपायुक्त एनआरएलएम पी.सी. राम क्षेत्राधिकारी विजय पाल सिंह, उप कृषि निदेशक डी.वी. सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा आर.के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button