मनोरंजन

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर की भाई की तस्वीर, बोलीं- 100: विश्वास के साथ मिलेगा न्याय

सोशल मीडिया पर पिछले 100 दिनों से सुशांत सिंह राजपूत को न्यास दिलाने के लिए उनके फैन्स और परिवार वाले मुहिम चला रहे हैं। सोशल मीडिया पर सुशांत की अनदेखी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स उनकी मौत के बाद लगातार पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि पिछले साढ़े तीन महीने से इसी मुहिम को सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी बढ़ा रही हैं। एक बार फिर से सुशांत को न्याय दिलाने की कोशिश में श्वेता ने एक पोस्ट साझा किया है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सुशांत की दो तस्वीरों का श्वेता ने एक कोलाज बनाकर शेयर की हैं। सुशांत सिंह राजपूत की इन तस्वीरों को श्वेता सिंह कीर्ति ने जो शेयर किया है उसमें से पहली में ट्रीडमिल पर एक्टर चलते दिख रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में अपनी पीठ पर उन्होंने एक महिला को उठाया हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत की जो दूसरी तस्वीर है वह उनकी केदरानाथ फिल्म में से है। सुशांत की इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, भाई जो भी करते थे, उसमें अपना 100 प्रतिशत देते थे। अब न्याय और क्रांति भी 100 प्रतिशत विश्वास के साथ होगी। सोशल मीडिया पर श्वेता सिंह कीर्ति की यह पोस्ट खुर्खियां बटोर रही हैं। बीते 14 जून को मुंबई अपने ब्रांदा वाले घर में सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। अब 3 महीने से ज्यादा का समय सुशांत की मौत को हो गया है। सीबीआई सुशांत की मौत के केस में जांच कर रही हैं। बता दें कि टीवी के मशहूर शो किस देश में है मेरा दिल में डेब्यू किया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button