ट्रैन मई खाने क दाम बढ़ने की खबर IRCTC की प्रतिक्रिया !
नई दिल्ली : – क्या रेल (Train) का खाना महंगा होने की खबर आपने भी सुनी है? क्या आपको भी किसी ने बताया है कि ट्रेन में सफर के दौरान मिलने वाला ट्रेन की पैंट्री का खाना महंगा हो गया है? अगर आपने भी ऐसी खबर सुनी है या किसी ने आपको बताई है तो यह अपडेट जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. स्वयं IRCTC ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है.
दरअसल मंगलवार सुबह अचानक खबरें आने लगीं कि ट्रेन में सफर के दौरान ट्रेन की पैंट्री का खाना महंगा हो गया है. इस तरह की खबरें कई न्यूज वेबसाइट पर देखने को मिलीं. जब इस खबर पर हंगामा हुआ तो स्वयं IRCTC ने इस पर सफाई दी. IRCTC ने बताया कि स्टैंडर्ड मेन्यू के दाम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी आपने जो खबर सुनी थी वह झूठी थी. आईआरसीटीसी के खाने के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इसके अलावा आईआरसीटीसी ने यह बी बताया कि उसकी तरफ से नया आ-ला-कार्ट (A- La- Carte) मेन्यू जारी किया गया है. रेलवे ने कुछ दिन पहले ही IRCTC को इस नए मेन्यू का टैरिफ तय करने की स्वतंत्रता दे दी थी. यानी खाने के दाम नहीं बढ़े हैं, बल्कि एक नया आ-ला-कार्ट मेन्यू तैयार किया गया है, जिसके दाम सामने आने पर लोगों ने इसे बढ़े हुए दाम की तरह पेश किया.
ट्रेन सफर के दौरान पैंट्री से मिलने वाले खाने के दामों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. इसलिए आप अपने सफर का लुत्फ लें, ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है.
अब ” IRCTC और रेलवे ने स्वयं इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है “.
भारतीय ट्रेन में आपको अब भी खाने-पीने का सामान उसी रेट पर मिलेगा जिस रेट पर 2019 से मिलता हुआ आ रहा है. पैंट्री के खाने के दाम 2019 में तय हुए थे.
IRCTC के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि “ट्रेन में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के दामों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है “.