एनसीबी के सामने जया साहा ने कबूली बात, सुशांत, रिया और श्रद्धा कपूर के लिए सीबीडी आयल का कराया बंदोबस्त

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 100 दिन बीत गए हैं। सुशांत केस की जांच अब सीबीआई, ईडी और एनसीबी तीनों एजेंसियां कर रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग्स का एंगल सामने आया है तब से आए दिन कई बड़े खुलासे लगातार हो रहे हैं। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियों के नाम भी इसमें सामने आ रहे हैं। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम बीतों दिनों पहले ड्रग केस में सामने आया है। बता दें कि सुशांत की पूर्व टैलेंट मैनेजर जया साहा से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स केस में पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के दौरान एनसीबी के सामने जया साहा ने कई अहम खुलासे किए हैं। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, मधु मंटेना वर्मा का नाम जया साहा की चौट में आया है। इसके अलावा यह खबर सामने आ रही है कि एनसीबी के सामने जया ने कुबूलनामा किया है कि वह सीबीडी आयल कुछ सितारों के लिए पहले अरेंज कराया था। जया ने एनसीबी की इस जांच में बयान दिया है कि सुशांत से जया साहा की आखिरी बार 5 जून 2020 को एक्टर की मौत से 9 दिन पहले हुइ थी। उस दौरान दोनों ने एक नई फिल्म को लेकर बात हुई थी। फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुशांत को अच्छी लगी थी लेकिन सुशांत की बात साइनिंग अमाउंट के कारण पक्की नहीं हुई थी।
वहीं जया ने पूछताछ में यह भी कहा कि सुशांत से वह अंतिम बार मार्च 2020 में मिली थी उस समय वह स्वस्थ नहीं थे। जया के अनुसार सुशांत ने अपने डिप्रेशन के बारे में उन्हें दिसंबर में बताया था। अब मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, सुशांत,रिया चक्रवर्ती,श्रद्धा कपूर और मधु मंटेना के लिए सीबीडी आयल का बंदोबस्त एनसीबी के आगे जया साहा ने कुबूल किया था। मीडिया खबरों के मुताबिक, जल्द ही एनसीबी दोबारा से जया साहा और श्रुति मोदी को समन भेज सकती है। हालांकि ताजा मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, कभी भी एनसीबी ड्रग्स केस में जया साहा की गिरफ्तारी कर सकती है। बता दें कि टैलेंट मैनेजमें कंपनी क्वान के लिए जया साहा ने काम किया था उनके मालिक को भी समन एनसीबी भेजेेगी। ऐसा कहा जा रहा है बैन चीजें सीबीडी आयल,एक्सटेसी फिल्स,वीड,गांजा यह सभी कंपनी के अन्य मैनेजर्स भी इन्हें मुहैया बॉलीवुड में कराते थे। अब ऐसा लग रहा है कि सितारों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।