उत्तर प्रदेश

28 लीटर कच्ची शराब सहित पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

बिछवां,थाना क्षेत्र के एक गांव को जाने बाले मोड़ से वीती शाम मुखविर की सूचना पर थाना पुलिस ने एक युवक को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ लिखा पढ़ी कर आवकारी एक्ट में कार्यवाही की है।

मैनपुरी के भवानीपुर में हर वर्ष की भांति शिवरात्रि पर विराट दंगल का आयोजन,झंडे की कुश्ती नीतीश कुमार एवं नगला तेज में हुई नंदन तेज के पहलवान विजई घोषित हुए

थाने के उप निरीक्षक देवदत्त को वीते शनिवार की शाम को मुखविर द्बारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक बिछवां हंन्नूखेड़ा मार्ग पर नगला भगत को जाने बाली मोड़ पर खड़ा है । सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरकर पकड़ लिया। जिसके पास से प्लास्टिक कैन में 28 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। पूछने पर उसने अपना नाम मोहित पुत्र शोभाराम निवासी नगला भगत बताया। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई और लिखा पढ़ी कर आवकारी एक्ट में कार्यवाही कर दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button