main slide

कुरावली में हज़रत झाड़ी वाले मिया साहब के उर्स का हुआ शुभारम्भ

 

कुरावली,कुरावली के मोहल्ला पठानान की चौपाल फील्ड में तीन दिवसीय उर्स का हुआ शुभारम्भ। रोशनी , दुकानों और पंडाल से सज गया पूरा क्षेत्र, तो वही श्रद्धालुओ का आना शुरू हुआ। रोज़ नए कार्यक्रम को देखने और मज़ार पर फातिहा और चादर चढ़ाने का सिलसिला हुआ शुरू।
दरहसल आपको बताते चले कि जनपद मैंनपुरी के थाना व तहसील कुरावली क्षेत्र के मोहल्ला पठानान की चौपाल फील्ड में 73 वां हज़रत झाड़ी वाले मियां साहब के उर्स का आगाज़ हो गया है। 18 फरवरी की रात जलसा ईद मलादुल नवी प्रोग्राम से उर्स कर्यक्रम का आगाज़ हुआ। जिसमें हाजी मुस्तकीम कादरी, हाफिज असलम रज़ा, हाफिज हाशिम, हाफिज, दिलशाद कादरी, रिफाकत खान, शाकिर हुसैन, ने इस्लाम की रोशनी में लोगो को दीन ए इलाही का ज़िक्र किया। जिसमें हाफिज असलम रज़ा ने लोगो को अपने जीवन मे इस्लाम की पावंदी लाने को कहा और बेईमानी, झूट, फरेब जैसे कामो से दूरी बनने को कहा। तो वही मौजूद हाफिज हाशिम ने अपनी मधुर वाड़ी से नाथ पढ़के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। जिसका समापन सलाम पढ़के किया गया। तो वही कार्यक्रम समापन पर उर्स कमेटी की ओर से मिष्ठान वितरण किया गया। कर्यक्रम रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ हुआ और 1 बजे समापन हुआ।

हर घर नल जल योजना का नैगवां में ग्रामीणों ने किया विरोध,महीनों पहले टूटी गालियाँ सुधारो तब तक कोई गली नहीं खुदने देंगे

इस अवसर पर उर्स कमेटी सदर इमरोज़ खान, सेकेटरी आसिम खान, खलांची बासिद अली खान, दानिश खान, आरिम खान, जावेद पठान, अब्दुल्ला खान, जुनैद खान, दानिश खान, अकरम अंसारी, आसिम खान, आसिफ मंसूरी, सज्जू मंसूरी, व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। तो वही उर्स आयोजक व सरपरस्त गुड्डू खान, रिहान उल्लाह खान, हारून खान, असलम अंसारी, तफज्जुल मंसूरी, राशिद हुसैन, इरशाद अली खान, जाज़िब उमर, आदि लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शिड्यूल

हज़रत झाड़ी वाले मिया साहब का उर्स 18 फरवरी 2023 से प्रारम्भ हो कर 21 फरवरी 2023 में समापन होगा। पहले दिन रात में जलसा ईद मलादुल नवी कर्यक्रम का आयोजन कर उर्स का आगाज़ किया गया। दूसरे दिन कव्वालियों का कर्यक्रम होगा जिसमें प्रदेश के बेहतरीन कव्वाल अपनी कव्वालियों से उर्स में चार चांद लगाने का काम करेंगे। तो वही तीसरे दिन कव्वालियों के बाद हज़रत खुवाज़ा मुईन उद्दीन चिश्ती साहब का कुल शरीफ होगा। जिसके बाद अंतिम दिन यानी 21 फरवरी को हज़रत झाड़ी वाले मिया साहब का कुल शरीफ होगा।

कुरावली के जी टी रॉड पर अर्तिका और रैपर ट्रेक्टर मशीन से हुआ भयंकर एक्सीडेंट

कार्यक्रम में लंगर की व्यवस्था

उर्स के इस कार्यक्रम में प्रॉपर तीनो दिन लंगर की व्यवस्था उर्स कमेटी की ओर से निशुल्क की जाती है। दोनों टाइम बढ़िया और उम्दा पकवानों से आए सभी मेहमानों का दिल जीता जाता है। सभी इस व्यवस्था का लुफ्त उठाते हुए उर्स का मज़ा लेते है। कोई भी व्यक्ति भूका न रहे इसकी खास ध्यान रखते हुए इज़्ज़त के साथ भोजन कराया जाता है।

और भी क्या क्या है उर्स मे

उर्स के मुख्य कार्यो के साथ देश के कोने कोने से आए दुकानदारों द्वारा मार्किट का निर्माण करते है। तो वही क्षेत्र के लोगो शॉपिंग करने व गुमने फिरने अलग अलग क्षेत्र से आते है। तो वही तरह तरह के झूलो से सबका मनोरंजन किया जाता है। तरह तरह की दुकान बर्तनों की, खिलोनो की, महिलाओ के साजसज्जा की, तो वही खाने पीने के होटल, सॉफ्टी की दुकान लगाई जाती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button