अंतराष्ट्रीय

पाकिस्तान (Pakistan) ने फिर दिखाई औकात

इस्लामाबाद. लगातार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार इंटरनेशनल फोरम पर कटोरा लेकर डॉलर तलाशने में जुटी है तो दूसरी ओर शेखी बघारने में भी पीछे नहीं रहना चाहती है. इस चक्कर में पाकिस्तान लगातार अपनी फजीहत करवाता रहता है. ताजा मामला तुर्की से जुड़ा है. जहां आए भीषण भूकंपों के बाद से भारी तबाही हुई है. तुर्की में भूकंप के तत्काल बाद जब दुनिया भर के कई देशों ने पीड़ितों की मदद के लिए राहत का सामान भेजने की घोषणा की तो पाकिस्तान(Pakistan)  भला कैसे पीछे रहता.

मगर अब सामने आया है कि पाकिस्तान ने मदद के नाम पर तुर्की को वही पुराना सामान वापस भेज दिया है, जो कुछ समय पहले भयंकर बाढ़ के वक्त पर तुर्की ने लोगों की मदद के लिए पाकिस्तान भेजा था. एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने दावा किया है कि इस्लामाबाद ने तुर्की को जो सहायता का सामान भेजा है, वो वास्तव में वही सामान था जो अंकारा ने पाकिस्तान को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजा था. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए तुर्की से आए सामान को ही फिर से पैक करके पाकिस्तान ने वापस भेजा ह

इसका खुलासा तब हुआ जब तुर्की में खोले गए सामानों के भीतर उनका ही भेजा गया सामान पाया गया. तुर्की में पाकिस्तान के दूतावास के अफसरों के सामने इससे काफी शर्मिंदगी वाली हालत पैदा हो गई. कहा गया था कि पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ निजी रूप से तुर्की में मदद भेजने के प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं. अब पाकिस्तानी पत्रकार के ताजा खुलासे के बाद शहबाज शरीफ की सरकार के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही पाकिस्तान में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई थी.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button