अपराध
जमीनी विवाद पर किशोरी के साथ की मारपीट

किशनी,अमिता यादव पुत्री निर्देश कुमार निवासी जटपुरा ने तहरीर दी कि जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को उनके गांव के उदयपाल यादव पुत्र शिवराम,पदम यादव पुत्र रामबीर,मितासू व सचिन पुत्रगण उदयपाल यादव ने उनको गालियां देते हुये मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करदी है।