main slide

जिला अधिकारी ने प्राथमिक पाठशाला के अंतगर्त आंगनवाडी केंद्र पर आयोजित नियमित टीकाकरण का निरीक्षण किया

मैनपुरी – जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने प्राथमिक पाठशाला नगला पजावा के अंतगर्त आंगनवाडी केंद्र पर आयोजित नियमित टीकाकरण सत्र का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेर्शित करते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण से कोई भी लक्षित बच्चा अवशेष न रहे सभी बच्चों का टीकाकरण कर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाये, विशेष टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण से छूटे 0 से 5 साल तक के बच्चे और गभर्वती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने मौके पर उपस्थित ए.एन.एम. पूनम कुमारी से जानकारी करने पर पाया कि केन्द्र पर 17 लक्षित बच्चों, 06 गभर्वती महिलाओं का टीकाकरण अवशेष था जिसमें से आज 12 बजे तक  10 बच्चों, 05 गभर्वती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है, आशा जयदेवी टीकाकरण से वंचित बच्चो को बुलाकर केन्द्र पर टीकारण कराने में सहयोग कर रहीं है।  उन्होेंने मौके पर उपस्थित आंगनवाडी कायर्कत्री को  निदेर्शित करते हुए कहा कि बच्चों को पुष्टाहार समय से उपलब्ध कराया जाय, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

मैंनपुरी में एक दिवसीय रोज़गार मैले का हुआ आयोजन
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पी.पी. सिह, डा. अनिल कुमार वर्मा, डा. बी. पी. सिंह, सीडीपीओ अरविंद कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम शुक्ला, अबर्न कोऑडिर्नेटर धमेंर्द्र कुमार, प्र. जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button