14वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आज चौथा दिन !
आज दिनाँक 13 फ़रवरी 2023 – राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान, कुर्सी रोड लखनऊ में सात दिवसीय जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में दूसरे दिन प्रातः 6:00 बजे से 7:30 तक देशभक्ति पर आधारित समूहगान तत्पश्चात योगाभ्यास तथा ध्यान क्रिया योगाचार्य ओंकार नाथ सिंह द्वारा कराई गई। योगाचार्य द्वारा योग के महत्त्व के साथ साथ यह भी बताया गया कि योगाभ्यास करते समय यह जानना भी विशेष महत्त्व रखता है कि हमें अपने शरीर की स्थिति, बीमारी इत्यादि का भी ख्याल रखना होता है।
नाश्ते के उपरांत आज प्रातः 9 बजे क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। बसों में सवार होकरप्रतिभागी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र (बिजनौर) लखनऊ पहुंचे। वहां पर असिस्टेंट कमांडेन्ट राजवेश ने आगंतुक जनजातीय प्रतिभागी बच्चों का स्वागत किया। वहां पर लगे मेले तथा खेलकूद कार्यक्रमों को दिखाया गया। सेंटर पर क्वार्टर गार्ड में सेना में प्रयुक्त हथियारों की प्रदर्शनी दिखाई गई। अशांति, दंगे फसाद को रोकने में प्रयोग होने वाले उपकरण का भी प्रदर्शन रैपिड एक्शन फोर्स के डिप्टी कमांडेन्ट सेना के अधिकारियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी की गई,
तत्पश्चात केन्द्रीय रिजर्ब पुलिस बल सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ राष्टभक्ति व सैनिकों की सेवाओं पर आधारित मूवी दिखाई गई, वहां पर संचालन असिस्टेंट कामन्डेंट राजेवेश ने किया। असिस्टेंट कमांडेन्ट प्रज्ञा वाजपेई ने अपने संबोधन में महिलाओं को सेना व पुलिस सेवाओं में आगे आने का आह्वाहन दिया। अंत में डी0आई0जी0 शशिप्रकाश सिंह ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के इतिहास और उनकी सेवाओं पर विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि आतंकवाद व नक्सलवाद से निबटने के लिए संविलयन को आगे आकर सुरक्षा बलों को सहयोग करना चाहिए। अंत में उपनिदेशक डॉ0 आराधना राज ने धन्यवाद देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।
क्षेत्र भ्रमण के उपरांत रात्रि में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, भाषण का विषय (१- देशभक्ति एवम राष्ट्र निर्माण २- आतंकवाद व विकास) उक्त कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि, विधायक लखनऊ उत्तरी डॉ नीरज बोरा तथा विशिष्ट अतिथि, एकल संस्था की महामंत्री श्रीमती बिंदु बोरा रहीं, इसके साथ ही, आलोक राजा एंकर भारत समाचार, श्रीमती तपस्या सिंह संचार अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शिवम शुक्ला फाउंडर एंड प्रेसिडेंट शील्ड डिफेंस एकेडमी लखनऊ, श्री दुर्गेश त्रिपाठी, भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य१- श्री दुर्गेश २-श्री तपस्या ३-श्री आलोक राजा रहे।
डॉ नीरज बोरा ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की सभी को बोलने बात करने व भाषण देने के गुर सिखाए, बीते दिनों की याद दिलाते हुए उन्हों ने बताया कि गिरीडी और झारखंड के जनजातीय क्षेत्रों में 15 वर्ष पूर्व में वो गए थे और काफी दिन वहां बिताए, जनजातियों के उत्थान के लिए केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी निरंतर प्रयास कर रहे हैं, यह कार्यक्रम उसी का परिणाम है,
विशिष्ट अतिथि बिंदु बोरा जी ने बताया कि उनकी संस्था एकल के द्वारा आदिवासियों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है, उन्होने कार्यक्रम की टीम से एकल विद्यालय के आचार्य शक्ति नाग को अपने द्वारा शाल भेंट कर स्वागत किया, कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शाल और मोमेंटो क्रमशः डॉ आराधना राज, श्री दुर्गेश , श्री विकास और श्रीमती प्रियंका द्वारा भेंट किया गया, भाषण प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार कल 14 फरवरी के दिन मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया जाएगा।