main slideराष्ट्रीय

आगामी गर्मियों में निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में रखे जाये परिवर्तक – S.E रवि प्रताप

मैनपुरी – अधीक्षण अभियंता महोदय श्रीमाँन रवि प्रताप जी ने आगामी गर्मियो के मौसम में जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु अधिक से अधिक परिवर्तक उपलव्धता सुनिश्चित करने हेतु एक्सईएन प्रथम मगेंद्र अग्रवाल जी के साथ विद्युत कार्यशाला द्वारा की गई तैयारियों का निरीक्षण किया/ उन्होने सर्वप्रथम परिवर्तक रिपेयरिंग में प्रयोग होनी वाली सामग्री का अवलोकन किया और जेई (कार्यशाला) मनोज यादव को निर्देशित किया रिपेयरिंग कार्य में उच्च गुणवत्ता का ही प्रयोग किया जाए , उन्होने परिवर्तक टेस्टिंग, ऑयल एवं परिवर्तक स्टाक का निरीक्षण किया एवं उन्होने जेई को निर्देशित किया .

कार्यशाला एवं वितरण टीम अभियान चलाकर साइट पर स्थापित परिवर्तको का निरीक्षण कर कर प्राप्त कमियों का मेन्टीनेंस कार्य करे जिससे कि परिवर्तको को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके, उन्होने कहा कि अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने वाले परिवर्तको की सूची मण्डल कार्यालय को प्रेषित करें जिससे कि अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण का अवलोकन किया जा सके एवं नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। उन्होने जेई को निर्देश दिये कि तय समय के अंदर ही क्षतिग्रस्त परिवर्तको को बदला जाए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button