दिल्ली

एनआईए ने 2 संदिग्ध आतंकवादियों को किया गिरफ्तार( arrested)

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अलकायदा इन इंडियन सबकांटिनेंट से कथित रूप से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को बेंगलुरु में गिरफ्तार( arrested) किया है. एनआईए ने रविवार को इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि ‘ये दोनों अफगानिस्तान जाकर आतंकी ट्रेनिंग लेने की तैयारी कर रहे थे.’

एनआईए के प्रवक्ता ने इन दोनों की पहचान बेंगलुरु के रहने वाले मोहम्मद आरिफ और महाराष्ट्र के हमराज वर्शीद शेख के रूप में की है. जांच एजेंसी ने बताया कि इन दोनों को एक्यूआईएस की गतिविधियों से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया.

एजेंसी ने कहा कि ये दोनों लोग प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े विदेशी आकाओं के साथ ऑनलाइन संपर्क में थे. इनका मकसद देश में आतंकवादी कृत्यों में शामिल होने के लिए युवाओं को उकसाना और उन्हें कट्टरपंथी बनाना था.
प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को बेंगलुरु के थानिसांद्रा और महाराष्ट्र के पालघर-ठाणे में की गई तलाशी के दौरान पूछताछ के लिए लाया गया था, जिसके बाद दोनों आरोपियों को रविवार को भारत और विदेश में स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा रची गई उस साजिश के मामले में गिरफ्तार किया गया जिसका मकसद युवाओं को हिंसा और आतंकवाद में शामिल होने के लिए उकसाना था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button