बैंक लॉकर (bank locker) में रखी लाखों की नकदी को डकार गए दीमक
उदयपुर. बैंक के लॉकर (bank locker) में पड़े लाखों रुपए को दीमक चट कर जाए तो यह सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगेगा. लेकिन यह बात सच है. जी हां उदयपुर शहर के कालाजी गोराजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में पड़े 2 लाख 15 हजार रूपए को दीमक ने डकार लिया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंक लॉकर नंबर 265 की मालकिन सुनीता मेहता ने अपने लॉकर में पड़े रुपए निकालने गई तो सारे रुपये दीमक ने खा रखे थे.
सुनीता ने बैंक के लॉकर में पड़ा बैग जब घर ले जाकर खोला तो 2 लाख रुपए दीमक ने खा रखे थे. ऐसे में देखने वाली बात यह है कि कालाजी गोराजी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के अन्य लॉकर में भी दीमक हो सकता है.
करोड़ों रुपए का हो सकता है नुकसान
वही यदि अन्य लॉकर में दीमक लगी होगी तो करोड़ों रुपए का नुकसान पीएनबी बैंक के लॉकर में रखने वाले लोगों को हो सकता है. आपको बता दें कि कई लोग अपने जरूरी दस्तावेज भी बैंक के लॉकर में रखते हैं ऐसे में कई लोगों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा सकता है.
ग्राहकों ने किया हंगामा
बैक लॉकर में दीमक लगने की सूचना के बाद कई ग्राहक बैंक पहुंचे और बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के लिए जमकर हंगामा किया. वही बैंक के उच्च अधिकारियों और ग्राहकों को फोन कर सूचना दी जा रही है. जिससे कितना नुकसान हुआ इसका पता लगाया जा सके.