main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के लिए 203 करोड़ रूपये स्वीकृत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने ग्राम विकास के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के लिए 20347.91667 लाख (रू0 दो अरब तीन करोड़ सैंतालिस लाख इक्यानवे हजार छ: सौ सड़सठ मात्र) की धनराशि स्वीकृत की है। योजना में 60 प्रतिशत केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष 40 प्रतिशत राज्यांश की व्यवस्था है। इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि धनराशि का आहरण एवं व्यय योजना विषयक गाइड लाइन तथा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाए। इसके अलावा स्वीकृत की गयी धनराशि के विरूद्ध निर्धारित लक्ष्यों के प्राप्त होने व धनराशि के सदुपयोग का परीक्षण एवं सत्यापन का दायित्व आयुक्त, ग्राम्य विकासध्मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button