अंतराष्ट्रीय

पाउला हर्ड को डेट कर रहे हैं बिल गेट्स(Bill Gates)

बिल गेट्स लव-लाइफ: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) इन दिनों अपनी लव-लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बिल गेट्स रिलेशनशिप में हैं. बताया जा रहा है कि बिल गेट्स सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के सीईओ रहे दिवंगत मार्क हर्ड की पत्नी पाउला हर्डके साथ रिलेशनशिप में हैं. मार्क हर्ड की मृत्यु 2019 में हुई थी.

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक 67 वर्षीय बिल गेट्स 60 वर्षीय पाउला हर्ड को एक साल से अधिक समय से डेट कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी पीपुल के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि यह सार्वजनिक रूप से ज्ञात है कि बिल गेट्स और पाउला हर्ड डेट कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियन ओपन में साथ दिखे थे बोल गेट्स और पाउला हर्ड
गौरतलब है कि दोनों को पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक साथ देखा गया था. कथित कपल को खेल देखने के दौरान अगल-बगल बैठे देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वे एक साल से अधिक समय से साथ हैं. बिल गेट्स के एक दोस्त ने बताया कि पाउला को हमेशा एक मिस्ट्री महिला के रूप में दिखाया जाता है. जबकि दोनों एक अच्छे रोमांटिक रिलेशन में हैं.

आपको बता दें कि पाउला हर्ड के पति का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद अक्टूबर 2019 में 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. हर्ड एक इवेंट प्लानर के रूप में काम करती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाउला हर्ड और बिल गेट्स टेनिस के प्रति अपने प्यार के कारण मार्क की मौत से पहले ही काफी आगे बढ़ चुके थे.

पिछले महीने, दोनों को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ओपन में मेन्स सिंगल फाइनल का आनंद लेते हुए देखा गया था. पाउला और मार्क की दो बेटियां कैथरीन और केली हैं. वहीं मेलिंडा फ्रेंच गेट्स और बिल गेट्स ने शादी के लगभग 30 साल बाद मई 2021 में अपने तलाक की घोषणा की. जिसके बाद दोनों ने अगस्त 2021 में तलाक ले दिया. हालांकि दोनों ने कहा कि बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को एक साथ चलाना जारी रखेंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button