उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0, में सन्तराज यादव सभापति एवं कृष्णपाल मलिक, उप सभापति के पद पर निर्विरोध निर्वाचित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 23 सितम्बर 2020 को उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 के सभापति व उप सभापति के निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न हुयी, जिसमें श्री सन्तराज यादव सभापति व श्री कृष्णपाल मलिक, उप सभापति के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। उन्होंने बताया कि प्रबन्ध कमेटी के सभी 14 सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बैंक के नव निर्वाचित सभापति, उप सभापति एवं प्रबंध कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा सहकारिता मंत्री के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। मंत्री ने उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुये उन्हे बधाई दी और बैंक को नई ऊँचाईयों पर ले जाने के लिए हर संभव सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। श्री वर्मा ने कहा कि उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 की प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं कृषकों के आर्थिक उत्थान में महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित प्रबध कमेटी के माध्यम से कृषि एवं कृषि आधारित ईकाईयों के स्थापना हेतु ऋण दिलाकर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कृषकों की आय दोगुनी कराये जाने हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होने आगे यह भी बताया कि नव निर्वाचित प्रबन्ध कमेटी द्वारा कृषक हित में नीतियां निर्धारित कर बैंक के माध्यम से किसानों को लाभान्वित कराये जाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।