main slideउत्तर प्रदेश

दबंग फैक्ट्री संचालको पर नहीं होती कोई कार्यवाही !

घिरोर –  घिरोर में खूब तेजी से फल फूल रहा है बूरा बतासे का कारोबार फैक्ट्रीयों में जलाया जाता है कटा हुआ चमड़ा जिससे लोगो को होती है भारी परेशानी दबंग फैक्ट्री संचालको पर नहीं होती कोई कार्यवाही प्राप्त जानकारी के अनुसार क़स्बा घिरोर के ग्राम गोधना के बिजली घर के समीप नगला भगिया बाले रोड पर लगी है फैक्ट्री जिसमे बूरा बतासा बनाया जाता है इसको बनाने के लिये कारीगर कटा हुआ चमड़ा का प्रयोग करते है जिससे काफ़ी धुआँ निकलता है जिससे लोगो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है ना ही इनका लाइसेंस है न ही प्रदूषण के कोई कागज धड़ल्ले से इसका कारोबार हो रहा है और अधिकारी मोन है क्योंकि जहाँ पर यह फैक्ट्री का संचालन होता है

वहाँ से पांच सो मीटर की दूरी पर उपजिलाधिकारी घिरोर का आवास है लेकिन इन दबंग फैक्ट्री सचालकों को इसकी कोई परवाह ही नहीं है चमड़े का काला धुआँ ज़ब निकलता है तो लोगो को सास लेने में भी दिक्कत होती है लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है

बूरा बतासे का जोरो से कारोबार चल रहा है अगर किसान खेत में पराली जलाये तो उस पर शांसन प्रसासन मुकदमा लिख देते है कहते है की पराली से प्रदूषण हो रहा है लेकिन वास्तव में जहाँ प्रदूषण हो रहा है वह आराम से इसका कारोबार कर रहे है इस बूरा बतासा की फैक्ट्री को नगला भगिया निवासी रामवीर सिंह यादव व मुमताज़ वेग निवासी चमेली मंदिर घिरोर चला रहा है लोगो ने जिलाधिकारी से मांग की है की फैक्ट्री से होने बाले प्रदूषण से मुक्ति दिलाई जाये और इस पर संज्ञान लेकर इसको तुरंत बंद कराया जाये

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button