main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

20 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट निर्माण कार्य का शुभारंभ

सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के समीपवर्ती ग्राम सभा सिरसोती के टोला अधौरा में मंगलवार की शाम कार्यकारी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने सौर ऊर्जा प्लांट के निर्माण का शुभारंभ किया। ऐश डाइक पर 20 मेगावाट क्षमता के प्लांट निर्माण के लिए फावड़े से भूमि की खोदाई कर शुरूआत की गई। इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2021 तक निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर महाप्रबंधक (ओएंडएम) एसी साहू, जीएम वित्त एम रमेश, एस श्रीकृष्णा, केएन रेड्डी, नंद किशोर एवं एके पपनेजा, धनवंतरी चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी रेनू सक्सेना, अपर महाप्रबंधक (मासं) केएस मूर्ति, उमेश कुमार श्रीवास्तव, पीबी प्रांजपे, रविशंकर, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, एससी श्रीवास्तव, डी मंडल, प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक चोपरा आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button