आयुष्मान योजना पुस्तिका का विमोचन

सोनभद्र। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दो साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को जन आरोग्य योजना पुस्तिका का विमोचन सदर विधायक भूपेश चौबे व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। आदिवासी क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना को आम जनता के बीच जागरूकता के लिए सीएमओ व आयुष्मान भारत टीम द्वारा अनूठी पहल की गई है। सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान भारत पुस्तिका में समस्त जानकारी दी गयी है। इसमे कैसे करें अपनी पात्रता की जांच, कहां किस रोग का इलाज होगा, किस अस्पताल में किस आरोग्य मित्र से मिलेगी सहायता आदि जानकारी पुस्तिका में दी गई है। जिले में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से 1,72,583 परिवारों को एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से 9252 परिवारों को चिन्हित किया गया है। जिले में दोनों योजनाओं से 1,61,570 लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया है। इसमे से 4485 आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का इलाज सफलतापूर्वक किया गया है। कहा कि आठ राजकीय एवं 15 निजी चिकित्सालय योजना से सूचीबद्ध है। प्रत्येक चिकित्सालय में आरोग्य मित्र तैनात हैं, जो लाभार्थियों का निश्शुल्क गोल्डेन कार्ड बनाते हैं एवं उनका उपचार में सहायता करते हैं। इस मौके पर नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डा. सुमन जायसवाल, डा. स्नेहा मंजूल, रजत मिश्रा आदि थे।