सड़क नहीं होने से नाराज ग्रमीणों ने किया प्रदर्शन
जौनपुर। मछलीशहर विकासखंड के नवापुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग पर बुधवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। गांववालों ने कहा कि ग्रामीण सड़क को मुख्य मार्ग से जोडऩे के तमाम दावे नाकाफी साबित हुए हैं। आक्रोशित लोगों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी नारेबाजी की। साथ ही जरौना रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाएं नहीं होने पर भी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शन का नेतृत्व घाटमपुर निवासी जज सिंह ने करते हुए कहा कि तीन हजार आबादी वाले इस गांव में सड़क का नहीं होना चिता का विषय है, लेकिन इस ओर न तो प्रशासन ने ध्यान दिया और न ही जनप्रतिनिधियों ने। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने से गांववाले परेशान हैं। अस्पताल से लेकर स्टेशन तक पहुंचने में काफी असुविधा होती है। बावजूद इसके बुनियादी जरूरतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। समस्या का समाधन नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। शीतला प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, रामश्रृंगार, अवधेश कुमार, शेषमणि यादव, रविन्द्र यादव, पप्पू दुबे, सदानंद यादव, सर्वेश उपाध्याय समेत अन्य मौजूद रहे।