बैंकॉक( Bangkok) में वायु प्रदूषण में भारी वृद्धि

बैंकॉक: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगों की परेशानियां बढ़ते जा रहीं हैं.अधिकारियों ने लोगों से घर के अंदर रहने और बाहर न निकलने की अपील की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि बैंकॉक में PM2.5 70.5 तक पहुंच चुका है, जो सामान्य से 14 गुना ज्यादा खराब है. वहीं, स्विस ( Bangkok) एयर क्वालिटी ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म IQAir ने बैंकॉक कवायु गुणवत्ता दुनिया में छठी सबसे खराब बताया है.
घर से काम करने की सलाह
थाईलैंड के पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग ने कहा कि गाड़ियों की वजह से होने वाले पॉल्यूशन और अचानक मौसम में आए बदलाव की वजह से एयर क्वालिटी में गिरावट दर्ज की गई है. पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग के डायरेक्टर ने बताया, ‘हमें लोगों को घर से रह कर काम (Work From Home) करने के लिए प्रेरित करना होगा. वहीं स्कूलों के लिए… बच्चों की स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें बाहरी गतिविधियों को रोकनी होगी.’
आंखों में जलन, सांस लेने में तक़लीफ़
वहीं, शहर में रहने वालों ने शिकायत करते हुए कहा कि एयर पॉल्यूशन की वजह से विजिबिलिटी खराब हो गई है. हमें सांस लेने में परेशानी हो रही है. बैकॉक में रहने वाले कंजनापॉर्न याम्पिकुल ने रॉयटर्स को बताया, ‘मेरी आंखें जल रही हैं. जब भी मैं मोटरसाइकिल चलाता हूं तो मुझे परेशानी होती है. इसकी वजह से मुझे मुश्किल से कुछ दिख पाता है.
WHO ने वायु को बताया गंभीर
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा PM2.5 की औसत सालाना रीडिंग 5 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन बैंकॉक और आसपास के क्षेत्रों में वर्तमान PM लेवल 70.5 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया है.