अपराध
कैथोली में प्रधानमंत्री आवासों में किये जा रहे घोटाले
किशनी – प्रधानमंत्री आवासों के आवंटन में व्याप्त घूसखोरी से आमजन परेशान है। पर प्रशासन की चुप्पी से लोग बेहद दुखी और आक्रोषित हो रहे हैं। तहसील में हर रोज किसी न किसी गांव के लोग आकर प्रदर्शन कर बताते हैं कि जो आवास गरीबों को मिलने चाहिये वह रसूखदारों को दिये जा रहे हैं।
प्रशासन की चुप्पी से लोगों में आक्रोश,तहसील में किया प्रदर्शन
बुधवार को गांव कैथोली के कई ग्रामीण तहसील आये और प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि जो आवास दिये गये हैं वह उन्हीं लोगों को दिये गये हैं जिनके पास पहले से पक्के और दो मंजिला मकान मौजूद हैं। उन्होंने इसके लिये गांव के प्रधान तथा सचिव को जिम्मेदार ठहराया है। एसडीएम ने पूर्व की तरह सिर्फ जांच का भरोसा दिया है। प्रदर्शन करने वालों में चांद मियां,पोहप सिंह,आदेश कुमार,सुभाष,रंजीत कुमार,रहूफ अली,रूआब अली आदि थे।