उत्तर प्रदेशबडी खबरें

कंटेनमेंट जोन में नहीं चलेगा कृमि मुक्ति अभियान

आजमगढ़। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (28 सितंबर से सात अक्टूबर) के लिए बुधवार को जनपदीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम राजेश कुमार ने कहा कि अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए एलबेंडाजोल की एक गोली खिलाएंगी। बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए कंटेनमेंट जोन में यह अभियान नहीं चलाया जाएगा। निर्देश दिए कि मास्क लगाते हुए शारीरिक दूरी का पालन करेंगी। पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि मष्तिस्क ज्वर से बचाव के लिए सुकर पशु पालकों को आबादी से दूर सुअरबाड़ा को स्थापित कराएं। साफ-सफाई एवं कीटनाशक का छिड़काव कराने के साथ मच्छररोधी जाली से ढ़कने के लिए संवेदीकरण कराना सुनिश्चित करें। कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की सूची बनाकर पोषाहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि अभिभावकों एवं शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिए संवेदीकरण कराएं। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, सीएमओ डा. एके मिश्रा, एसीएमओ डा. संजय, डा. वाईके राय, डा. एके सिंह आदि थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button