टीम के निरीक्षण में पास हुआ मंडलीय अस्पताल

आजमगढ़। भारत व प्रदेश सरकार की अगुवाई में बुधवार को कायाकल्प के पियर असेस्मेंट के लिए आई टीम ने मंडलीय जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में साफ-सफाई संतोषजनक मिलने से टीम के लोग संतुष्ट नजर आए। उन्होंने अस्पताल में मिली कर्मियों को दूर करने का निर्देश दिए।
डा. क्षितिज पाठक डिवीजन डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट जौनपुर के नेतृत्व में आई टीम ने पियर एसेंस्टमेंट के लिए मंडलीय जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दवाओं के रख-रखाव, आपूर्ति, नेत्र विभाग, ब्लड विभाग, पुरुष व महिला सर्जिकल वार्ड, इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया। रजिस्टर के रखरखाव, मरीजों के संपर्क में आने के बाद हाथ धुलने की प्रक्रिया की जानकारी ली। बॉयोवेस्ट के किस रंग के डिब्बे में क्या डाला जाता है, हाथ को कितनी बार धुला जाता है, के बारे में स्टाफ नर्स, वार्ड ब्याय से जानकारी ली। निरीक्षण में हाथों की बराबर धुलाई न करने, रजिस्टर पर क्रमांक संख्या न डालने की कमियां पाए जाने पर दुरुस्त करने को निर्देशित किए। पियर असेसमेंट के निरीक्षण में जिला अस्पताल को ग्रेडिग में 74.2 फीसद नंबर मिला। डा. क्षितिज ने कहा कि दूसरी बार एक्सटर्नल असेस्मेंट में मंडलीय जिला अस्पताल 70 फीसद ग्रेडिग पाकर प्रदेश में प्रथम स्थान लाता है तो सरकार 50 लाख रुपये का प्रोत्साहन राशि देगी। दूसरा स्थान लाने पर 30 लाख रुपये और तीसरा स्थान लाने पर 20 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेंगे। निरीक्षण के दौरान एसआइसी श्रीकृष्ण गोपाल सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर पवन कुमार चतुर्वेदी, फार्मासिस्ट अनिल राय व डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट डा. सुभाष पटेरिया समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।