main slideउत्तर प्रदेश

शहीद दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक पर मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

मैनपुरी 30 जनवरी, 2023- शहीद दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कलैक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पर 02 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अपिर्त करते हुये कहा कि हमारे अनेक वीर-बलिदानियों के कारण हमें आजादी मिली, सेनानियों ने अपने प्राणों की परवाह न कर देश को आजाद कराने के लिए तमाम प्रताड़ना झेलीं, लम्बे संघर्ष के बाद आजाद कराया, देश को आजादी दिलाने के लिए सभी ने भेद-भाव, ऊॅच-नीच, जाति-पंत भुलाकर कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया और देश को आजाद कराया।

उन्होने कहा कि आज भी हमारे वीर सैनिक देश की सरहदों की रक्षा, एकता-अखंडता के लिए अपने कठिन परिस्थितियों में अपने कतर्व्यों को अजांम दे रहे हैं। इन वीर सेनानियों के कारण ही हम देशवासी सुरक्षित है। उन्होने कहा कि हमारे वीर सपूतों ने हमें आजाद कराने के लिए बहुत बलिदान दिए, उन्होंने अपने परिवार को न देखकर अपने मुल्क को आजाद कराने का बीड़ा उठाया और काफी संघर्ष करने के बाद देश को गुंलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाई, हम आज जिस स्वतंत्र वातावरण में जी रहे हैं। वह हमारे वीर-शहीदों की देन है, यह देश उनकी सेवा और बलिदान के प्रति सदा आभारी रहेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, डिप्टी कलेक्टर कुलदेव, नितिन कुमार, जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सनिल द्विवेदी, प्रशासनिक अधिकारी हरेन्द्र कुमार, नाजिर रोहित दुबे, वीरेश पाठक, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश सक्सैना, अशोक कुमार, रमेश तोमर, अनुज कुमार, सहित कलक्ट्रेट के सभी अनुभाग प्रभारी, अधिकारी, कमर्चारी उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button