main slideउत्तर प्रदेश

बूंदाबांदी और सर्द हवा के चलने से गन्ना किसान शुगर मिल में गन्ना लेकर नही पहुंचे !

शामली –  रविवार दिनभर मौसम खराब रहने और लगातार बूंदाबांदी और सर्द हवाआंे के चलने से गन्ना किसान शुगर मिल में गन्ना लेकर नही पहुंचे, जिस कारण शुगर मिल नो केन होने के कारण बंद हो गई। सवेरे मौसम खुलने के साथ ही सैकडों की संख्या में गन्ने के भरी भैंसा बुग्गी और ट्रेक्टर ट्रालियों के पहुंचने से शहर में गन्ने के वाहनों का जाम लग गया।

सोमवार सवेरे मौसम साफ हुआ तो सैकडों की संख्या में गन्ना किसान अपनी अपनी ट्रेक्टर ट्रालियों और भैंसा बुग्गी में गन्ना लेकर शामली शुगर मिल पहुंचे, लेकिन देर रात्रि शुगर मिल में गन्ना न होने के कारण शुगर फैक्ट्री बंद हो गई थी, जिस कारण शुगर मिल चलने में देरी हुई और गन्ने के वाहनों की मिल रोड पर लंबी लंबी कतारे लग गई। शामली शुगर से प्रारंभ होकर गन्ने के वाहनों की लाईने अग्रसैन पार्क, हनुमान रोड और वर्मा मार्किट तक पहुंच गई थी।

जिससे नागरिकों को आने जाने में परेशानियां हुई और गन्ना के वाहनों का जाम लगा रहा। शुगर मिल के सहायक गन्ना महाप्रबंधक दीपक राणा ने बताया कि मौसम खराबी के कारण देर रात्रि किसान गन्ना लेकर नही पहुंचे, जिस कारण फैक्ट्री नो केन हो गई थी और थोडे समय के लिए समस्या आई, जिसके बाद फैक्ट्री का गन्ना पेराई कार्य शुरू कर दिया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button