main slideउत्तर प्रदेश

महिला मोर्चा के जिला मंत्री को दबंगों ने घेर कर लाठी डंडों सहित धारदार हथियार से किया प्राणघातक हमला !

मैनपुरी/ घिरोर – तहसील क्षेत्र घिरोर के ग्राम बमरौली निवासी भाजपा नेत्री को गांव के ही दबंगों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे महिला को काफी चोट आई हे पीड़िता ने थाना घिरोर पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र घिरोर के ग्राम बमरौली निवासी भाजपा नेत्री शिवानी शाक्य पत्नी गोविंद ने थाना घिरोर में दी तहरीर में बताया कि वह अपने गांव के ही श्री कृष्ण पुत्र चिरौजीलाल के घर शांतिपाठ में जा रही थी तभी पहले से घात लगाए बैठे जितेंद्रवीर, प्रभाकर पुत्रगण प्रयागसिंह, चमन पुत्र जितेंद्रवीर सिंह व भरत पुत्र यदुवीर सिंह ने जबरन रास्ते में घेर लिया और लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला करने लगे पीड़िता की आवाज सुन ग्रामीण घटना की ओर दौड़े जैसे ही ग्रामीणों की आवाज सुनी तो दबंगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर घायल कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री है पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना भेजा गया है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button