अपराधउत्तर प्रदेश
थाना परिसर में हुआ 800 लीटर अवैध कच्ची शराब का न्यायालय के आदेश पर हुआ विनष्टीकरण !
बिछवां – न्यायलय के आदेश पर थाना परिसर में रखी हुई 800 लीटर अवैध कच्ची शराब का विनष्टीकरण उप जिलाधिकारी भोगांव व क्षेत्राधिकारी भोगांव की अध्यक्षता में किया गया , न्यायालय ए सी जे एम प्रथम के आदेश पर थाना परिसर में लंबे समय से रखी हुई अवैध कच्ची शराब को रविवार की शाम उप जिलाधिकारी भोगांव अंजली सिंह व क्षेत्राधिकारी भोगांव विजय पाल सिंह की अध्यक्षता में थाना प्रभारी अमित सिंह गढ्ढे में डलवा कर नष्ट करवा दिया इस मौके पर मुख्य आरक्षी हैदमुहर्रिर रामकिशोर आरक्षी दीपू पाल विपिन यादव मौजूद रहे