डीजी जेल ने एक हफ्ते के अंदर 50 प्रतिशत जेल बंदियों का कोविड टेस्ट कराने के दिए निर्देश
लखनऊ। डीजी जेल आनंद कुमार ने एक हफ्ते के अंदर 50 प्रतिशत जेल बंदियों का कोविड-19 टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। वह बुधवार को प्रदेश की सभी रेंजों के डीआईजी एवं सभी 71 जेलों के वरिष्ठ जेल अधीक्षकों, अधीक्षकों व जेलरों से मुख्यालय में बनी वीडियो वाल के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे। कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए डीजी जेल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत बंदियों का कोविड टेस्ट करा लिया जाए। बैठक में पता चला कि जिला जेल फतेहपुर, गाजीपुर, सहारनपुर व देवबंद अभी तक कोरोना से बची हुई है। इस उपलब्धि के लिए डीजी जेल ने अधीक्षकों की प्रशंसा की। प्रदेश की 36 स्थाई जेलों में कोरोना संक्रमण बड़ी संख्या में पाया गया लेकिन अब इनमें सभी बंदी व स्वस्थ हो चुके हैं। डीजी जेल ने कहा कि बंदियों को कोरोना से बचाव के हरसंभव प्रयास किए जाएं। बंदियों को आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार उपचार एवं काढा पिलाने के प्रबंध जारी रखे जाएं। वृद्ध कमजोर तथा गंभीर रूप से बीमार बंदियों का विशेष ध्यान रखा जाए। जरूरत होने पर उन्हें कोविड के एल-2 व एल-3 अस्पतालों में भर्ती कराया जाए और संसाधनों की समस्या हो तो तत्काल मुख्यालय को अवगत कराया जाए।