उत्तर प्रदेश
एसडीओ मुन्नी लाल गुप्ता जी ने सुवह तड़के की चेकिंग !
मैनपुरी- विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने एवं वकायेदारो से राजस्व वसूली हेतु मैनपुरी शहर के एसडीओ द्वितीय मुन्नी लाल गुप्ता जी ने मोहल्ला दरीबा एवं गाढीवान में टीम के साथ छापेमारी की जिसमे 3 लोग विद्युत चोरी करते पाये गये एवं 20 वकायेदारो के कनेक्शन भी मौके पर कटवाये गये सुवह तड़के 5 बजे से विभागीय टीमो ने दस्तक देकर डोर टू डोर लगभग 100 कनेक्शन चेक किये जब तक लोग सो कर उठते तब तक टीमे कार्यवाही कर वापस लौट चुकी थी। एसडीओ मुन्नी लाल गुप्ता जी ने वताया कि किसी भी हाल वकायेदारो को आपूर्ती नही दी जाएगी एवं विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु दिन एवं रात्रि में छापेमारी की जायेगी।