उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
पर्यटक आज से कर सकेंगे इमामबाड़े की सैर, पिक्चर गैलरी का भी ले सकेंगे आनन्द
लखनऊ। नई गाइडलाइन जारी होने के बावजूद तीसरे दिन बुधवार को भी पर्यटक बड़े इमामबाड़े की सैर नहीं कर पाए। ऐसा शिया समुदाय के विरोध व ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था न होने के कारण हुआ। उधर, डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि इमामबाड़े और पिक्चर गैलरी कोविड नियमों के साथ 24 सितंबर से खोली जाएगी। इससे पहले हुसैनाबाद ट्रस्ट व पुरातत्व विभाग को पर्यटन स्थल खोलने की लिखित जानकारी नहीं दी गई। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव का कहना है कि ई-टिकट को लेकर प्रबंध न हो पाने से बड़े इमामबाड़े को नहीं खोला जा सका। वक्फ बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष शमील शम्शी ने कहा कि पहले बड़े इमामबाड़े में धार्मिक आयोजन पर लगे प्रतिबंध हटाए जाएं। इसके बाद यहां पर्यटकों को प्रवेश दिया जाए।