मूसलाधार बारिश ने किया नुकसान,आलू सरसों की फसल पर प्रभाव
किशनी,पिछले दो दिन से क्षेत्र में रुक रुककरबारिश हो रही है।बुधवार वारिश तो सुबह रुक गई, लेकिन खेतों में पानी भरा रहा और दिनभर हवा चलती रही। बारिश से आलू एवं सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।कृषि विभाग से जुड़े लोगों की माने तो आलू सरसों की फसल में करीब बीस प्रतिशत का नुकसान सामने आया है।
बरसात के माह में बारिश की कमी रही,लेकिन अब बेमौसम बारिश फसलों के लिए आफत बन गई है। लगातार बारिश से तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ गई। मंगलवार की रात रुक रुक कर बारिश होती रही।बुधवार सुबह क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई लेकिन सुबह 10 बजे के बाद बारिश तो रुक गयी लेकिन दिन भर बादल छाए रहे। बारिश के बाद तेज हवा चलने से सरसों की फसलें और गिर गयीं।वहीं बारिश से टमाटर की फसल भी गिर रही है इससे टमाटर के उत्पादन पर भी असर पड़ेगा।सकतपुर निवासी सुरेशचन्द्र यादव का कहना है लगातार हो रही बारिश से आमजनमानस का बुरा हाल है।आलू के खेतों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।अगर आज आए पानी बरस गया तो कई एकड़ आलू व सरसों की फसल नष्ट हो जाएगी।